मात अंग चोला साजे – भजन | Maat Ang Chola Saje Har Rang Chola Saje Bhajna In Hindi
Also Read This In:- English.
हे माँ, हे माँ, हे माँ, हे माँ
मात अंग चोला साजे,
हर रंग चोला साजे
मात की महिमा देखो,
ज्योत दिन रैना जागे
तू ओढे लाल चुनरिया,
गहनो से करे श्रृंगार
शेरो पर करे सवारी,
तू शक्ति का अवतार
तेरे तेज बहरे दो नैना,
तेरे अधरों पर मुस्कान
तेरे द्वारे शीश झुकाये,
क्या निर्धन क्या बलवान
तेरे ही नाम का मात,
जगत में डंका बाजे
मात अंग चोला साजे…
ऊँचा है मंदिर तेरा,
ऊँचा तेरा अस्थान
दानी क्या कोई दूजा,
माँ होगा तेरे सामान
जो आए श्रद्धा लेके,
वो ले जाए वरदान
हे माता तू भगतो के,
सुख दुःख का रखे ज्ञान
तेरे चरणो में आके,
भाग्य कैसे ना जागे