एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी :भजन | Ek Din Mere Ghar Aana Mere Banke Bihari Bhajan In Hindi
Also Read This In:- English.
एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी,
बांके बिहारी मेरे कुंज बिहारी,
बांके बिहारी मेरे कुंज बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी ॥
देख मैने तेरे लिए माखन निकाला,
देख मैने तेरे लिए माखन निकाला,
माखन निकला प्यारे, माखन निकाला,
जी भर के तू खाना, मेरे बांके बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बाँके बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी ॥
देख मैने तेरे लिए पायल गढ़ाई,
देख मैने तेरे लिए पायल गढ़ाई,
पायल गढ़ाई प्यारे, पायल गढ़ाई,
छम छम नाच दिखाना, मेरे बांके बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बाँके बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी ॥
देख मैने तेरे लिए गोपिया बुलाई,
देख मैने तेरे लिए गोपिया बुलाई,
गोपिया बुलाई, राधा रानी है आई,
आकर के रास रचाना, मेरे बांके बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बाँके बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी ॥
यमुना किनारे मेरी ऊँची हवेली,
यमुना किनारे मेरी ऊँची हवेली,
ऊँची हवेली प्यारे, ऊँची हवेली,
आके तू दरश दिखाना, मेरे बांके बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बाँके बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी ॥
एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी,
बांके बिहारी मेरे कुंज बिहारी,
बांके बिहारी मेरे कुंज बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी ॥