किसलिए आस छोड़े कभी ना कभी – भजन | Kisliye Aas Chhode Kabhi Na Kabhi Bhajan In Hindi

Also Read This In:- English.

किस लिए आस छोड़े कभी ना कभी,
क्षण विरह के मिलन में बदल जाएंगे ।
नाथ कब तक रहेंगे कड़े एक दिन,
देखकर प्रेम आंसू पिघल जाएंगे ॥
॥ किस लिए आंस छोड़ें..॥
सबरी केवट जटायु अहिल्याजी के,
पास पहुंचे स्वयं छोड़कर के अवध ।
ये हैं घटनाएं सच तो भरोसा हमें,
खुद-ब-खुद आप आकर के मिल जाएंगे ॥
॥ किस लिए आंस छोड़ें..॥

दर्श देने को रघुवर जी आएंगे जब,
हम ना मानेंगे अपनी चलाये बिना ।
जाने देंगे ना वापिस किसी शर्त पर,
बस कमल पद पकड़कर मचल जाएंगे ॥
॥ किस लिए आंस छोड़ें..॥

फिर सुनाएंगे खोटी-खरी आपको,
और पूछेंगे देरी लगाई कहां?
फिर निवेदन करेंगे न छोड़ो हमें,
प्रभु की जूठन प्रसादी पे पल जाएंगे ॥
॥ किस लिए आंस छोड़ें..॥

स्वप्न साकार होगा तभी राम जी,
“जन” पे हो जाए थोड़ी कृपा आपकी ।
पूर्ण कर दो मनोरथ यह “राजेश” का,
जाने कब प्राण तन से निकल जाएंगे ॥

किसलिए आस छोड़ें, कभी ना कभी,
क्षण विरह के मिलन में बदल जाएंगे॥

दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी,
बांके बिहारी मेरे कुंज बिहारी,
बांके बिहारी मेरे कुंज बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी ॥
देख मैने तेरे लिए माखन निकाला,
देख मैने तेरे लिए माखन निकाला,
माखन निकला प्यारे, माखन निकाला,
जी भर के तू खाना, मेरे बांके बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बाँके बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी ॥

देख मैने तेरे लिए पायल गढ़ाई,
देख मैने तेरे लिए पायल गढ़ाई,
पायल गढ़ाई प्यारे, पायल गढ़ाई,
छम छम नाच दिखाना, मेरे बांके बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बाँके बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी ॥

देख मैने तेरे लिए गोपिया बुलाई,
देख मैने तेरे लिए गोपिया बुलाई,
गोपिया बुलाई, राधा रानी है आई,
आकर के रास रचाना, मेरे बांके बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बाँके बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी ॥

यमुना किनारे मेरी ऊँची हवेली,
यमुना किनारे मेरी ऊँची हवेली,
ऊँची हवेली प्यारे, ऊँची हवेली,
आके तू दरश दिखाना, मेरे बांके बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बाँके बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी ॥

एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी,
बांके बिहारी मेरे कुंज बिहारी,
बांके बिहारी मेरे कुंज बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी ॥

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *