भजन: भारत के लिए भगवान का एक वरदान है गंग | Bharat Ke Liye Bhagwan Ka Ek Vardan Hai Maa Ganga Bhajan In Hindi

Also Read This In:- English.

भारत के लिए भगवन का
एक वरदान है गंगा
सच पूछो तो इस देश की
पहचान है गंगा
हर हर गंगे, हर हर गंगे !
हर हर गंगे, हर हर गंगे !

गिरिराज हिमालय की बेटी
ये महान है गंगा
भारत माता के मस्तक का
अभिमान है गंगा

इस धरती के बेटो पर
एक अहसान है गंगा
लाखो करोडो होठो की
मुस्कान है गंगा

गंगा ही हिंदुस्तान
हिंदुस्तान है गंगा
सच पूछो तो इस देश की
पहचान है गंगा

हर हर गंगे, हर हर गंगे !
हर हर गंगे, हर हर गंगे !

है कोटि कोटि देवो के मदिर
इसके किनारे
मंगल ध्वनिया होती है
जहा पर सांझ सतरे

जुग जुग से इस माता ने
हमारे भाग्य सवेरे
ये जहा गयी बन गए
वह पर तीरथ प्यारे

इस अपनी प्यारी जन्म भूमि
की जान है गंगा
सच पूछो तो इस देश की
पहचान है गंगा

हर हर गंगे, हर हर गंगे !
हर हर गंगे, हर हर गंगे !

भारत के लिए भगवन का
एक वरदान है गंगा
सच पूछो तो इस देश की
पहचान है गंगा

हर हर गंगे, हर हर गंगे !
हर हर गंगे, हर हर गंगे !

Similar Posts